ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी !

पक्षियों को दिल का दौरा पड़ना ! कारण और समाधान !

पक्षियों को दिल का दौरा पड़ने को पोल्ट्री किसान पक्षी का पलट कर मरना कहते है ! इसका मुख्य कारण ब्रायलर पक्षी की अत्यधिक तेज ग्रोथ लेना होता है !

इस तरीके से पक्षी के मरने से पहले कोई लक्षण नज़र नहीं होते !

आज  के वक़्त में ब्रायलर पक्षी को बेहद अधिक ऊर्जा वाला फ़ीड दिया जाता है !जिससे फ़ीड

चयापचय गतिविधि ( मेटाबोलिक दर ) बढ़ जाती है और पक्षी को ज्यादा ऑक्सीजन की ज़रूरत होती है और पक्षी को तेजी से सांस लेना होता है ! कईं बार ब्रायलर पक्षी का दिल इस तनाव को संभाल नहीं पाता और दिल का दौरा पड़ने से मर जाता है !

समाधान -इस समस्या से बचने के लिये  पक्षी को सही तापमान मिलना चाहिये !जो तापमान वाले लेख में बड़े विस्तार से बताया गया है !

कभी भी पोल्ट्री फार्म शोर ना करें इससे ब्रायलर पक्षी डर जाता है और दिल की धड़कन तुरंत बढ़ने से भी ब्रायलर दिल का दौरा पड़ने से मर सकता है ! इसलिये पोल्ट्री फार्म पर शोर करने से बचें !

अगर पक्षी पलट कर मर रहे है तो पानी या फ़ीड में इलेक्ट्रोलाइट शुरू कर दें इससे भी काफी फायदा देखा गया है !

विटामिन सी और विटामिन ई से भी पक्षियों में मृत्यु दर कम देखी  गयी है ! विटामिन सी और विटामिन ई की मात्रा इसे बनाने वाली कंपनी पर निर्भर करती है !

Send or Share This Post To Others By Clicking Below Platforms.
Share
poultryindiatv

Recent Posts

पोल्ट्री फार्म में कितनी लागत आती है ?

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ,अलग अलग तरह के पोल्ट्री फार्म में कितना धन लग सकता है ! चूँकि पोल्ट्री फार्म अनेकों तरह के हो… Read More

4 years ago