ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी !

ब्रायलर पोल्ट्री फार्म के लिये कितनी जगह चाहिये ?

जैसे जैसे चूज़े बढ़ते जाते है वैसे वैसे जगह बढ़ाई जाती है ! और पक्षी  होने तक अत्यंत साधारण शब्दों में  पोल्ट्री फार्म पर 1 स्क्वायर फ़ीट में 1 पक्षी की आवश्यकता है !

उदाहरण के तौर पर आपका पोल्ट्री शेड 100 फुट लंबा और 20 फ़ीट चौड़ा हो तो ये हुआ 2000 स्क्वायर फ़ीट ! मतलब आप 2000 चूज़े उस पोल्ट्री फार्म पर डाल सकते है !

पक्षी की उम्र के हिसाब जगह !

जब चूज़े पोल्ट्री फार्म पर आते है तब लगभग  . 25 स्क्वायर फ़ीट प्रति   पक्षी की आवश्यकता है !

साधारण शब्दों में नीचे दी जानकारी को ध्यान रखें !

0-7 days-                     .25  स्क्वायर फ़ीट

7  -14     Days              .40  स्क्वायर फ़ीट

14 – 21    Days              .50   स्क्वायर फ़ीट

21 -28     Days               .80  स्क्वायर फ़ीट
28 -35      Days              1 स्क्वायर फ़ीट

35 -42      Days              1 -1.3  स्क्वायर फ़ीट

अगर आप बिना इ.सी शेड   बहुत ज्यादा गर्मियों में ब्रायलर डाल रहे हो और आपको सारे ब्रायलर पक्षी 2 किलो से ज्यादा करके ही निकालने है तो 1 स्क्वायर फ़ीट प्रति पक्षी ठीक नहीं रहता इस स्थिति में आपको जगह को 1 .3 से भाग करना है !

उदाहरण के तौर पर आपके पास 2000  स्क्वायर फ़ीट जगह है तो आपको 2000 को 1 .3 से भाग करना है तो आप  1538  ब्रायलर पक्षी डाल  सकते है !

2 किलो से कम पक्षी के लिये ऊपर बतायी जगह ही काफी है !

ये जानकारी सिर्फ ब्रायलर पोल्ट्री किसानों के लिए है ! गोदाम और ऑफिस के लिए जगह अलग होती है !

Send or Share This Post To Others By Clicking Below Platforms.
Share
poultryindiatv

Recent Posts

पोल्ट्री फार्म में कितनी लागत आती है ?

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ,अलग अलग तरह के पोल्ट्री फार्म में कितना धन लग सकता है ! चूँकि पोल्ट्री फार्म अनेकों तरह के हो… Read More

3 years ago