1 – सबसे पहला लाभ यह है , कि किसी भी बीमार पक्षी को पिंजरों में तुरंत पहचाना जा सकता है !
2 -पक्षियों की फीड की लागत भी काफी कम होती है और बेहतर वज़न प्राप्त होता है !
3 – इससे मजदूरों या श्रमिकों की जरूरत काफी कम हो जाती है !
4 -फीड की क्षय ( वेस्टेज ) भी नहीं होता या ना के बराबर होता है !
5 – बिछावन का खर्च पूरी तरह से खत्म हो जाता है !
6 -कॉक्सी की समस्या आपके पोल्ट्री फार्म पर लगभग पूरी तरह से खत्म हो जाती है !
7 -आप केज में साधारण पोल्ट्री फार्म की तुलना में बहुत ज्यादा पक्षी पाल सकते है !
परन्तु ब्रायलर पोल्ट्री फार्म पर पिंजरे लगाने में जल्दी ना करें , क्योंकि इसके काफी दुष्परिणाम भी है ! उनका भी ध्यान रखना जरूरी है !