ज्यादातर पोल्ट्री किसान फर्श पर ही चूजों को पालते है ! परन्तु कुछ किसान ब्रायलर पक्षी को पिंजरों में भी पालते है ! इसके अनेकों फायदे तो है परन्तु अनेकों नुक्सान भी है !
1 – पहला नुक्सान यह है कि ज्यादा गर्मी ! जिन देशों में गर्मी के कुछ महीने आते है , वहाँ ज्यादा गर्मी , पिंजरों को गर्म कर देती है और ब्रायलर पक्षी की मृत्यु दर ज्यादा हो सकती है !
2 – पिंजरों वाले ब्रायलर पोल्ट्री फार्म में बिजली हमेशा होनी जरूरी है ! क्योंकि बिजली जाने पर पोल्ट्री फार्म पर गर्मी बढ़ सकती है ! या पोल्ट्री फार्म को ठंडा रखने के लिये ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है !
3 -पिंजरों में पक्षी पालने से जब आपको पक्षी बेचने होते है तो पक्षी को निकालने में ज्यादा समय लगता है !
4 – पिंजरों में पक्षी को पिजरों में थकावट की बीमारी हो सकती है ! क्योंकि पक्षी ढंग से चल फिर नहीं सकता !
5 -पिंजरों वाले पोल्ट्री फार्म पर शुरुवाती स्तर बहुत ज्यादा खर्च करना होता है ! जो साधारण पोल्ट्री फार्म से 4-5 गुना ज्यादा हो सकता है !
पिंजरों वाले पोल्ट्री फार्म के काफी फायदे भी होते है ! उन पर भी ध्यान जरूर दें !