पक्षियों का एक दुसरे को काटना पोल्ट्री फार्म पर ग़लत या कमज़ोर प्रबंधन की वज़ह से होता है !इसमें ब्रायलर पक्षी दुसरे पक्षी के शरीर ,पंख काटता है इससे अन्य पक्षी भी काटे गये पक्षी को खाने को दोड़ने लगते है ! और अगर जल्द ही ये समस्या नियंत्रित ना की जाये तो पूरे पोल्ट्री
Read moreब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी !
इस केटेगरी में ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग फार्मिंग की हिंदी में पूरी जानकारी अत्यंत साधारण शब्दों में बताई जाएगी ! ताकि जमीनी स्तर के पोल्ट्री किसान आसानी से पोल्ट्री फार्मिंग जे जुडी प्रत्येक बात को आसानी से समझ सकें !और अपना मुनाफा बड़ा सकें और किसी भी गलती से बच सकें ! पोल्ट्री फार्म की जमीन खरीदने से पक्षी के बेचने तक हर छोटी से छोटी बात साधारण शब्दों में बतायी जायेगी !