इस केटेगरी में ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग फार्मिंग की हिंदी में पूरी जानकारी अत्यंत साधारण शब्दों में बताई जाएगी ! ताकि जमीनी स्तर के पोल्ट्री किसान आसानी से पोल्ट्री फार्मिंग जे जुडी प्रत्येक बात को आसानी से समझ सकें !और अपना मुनाफा बड़ा सकें और किसी भी गलती से बच सकें ! पोल्ट्री फार्म की जमीन खरीदने से पक्षी के बेचने तक हर छोटी से छोटी बात साधारण शब्दों में बतायी जायेगी !  

Bio Security In Poultry
ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी !

 पोल्ट्री फार्म पर जैव सुरक्षा ! (बायो सिक्योरिटी )

1– अपने पोल्ट्री फार्म पर ग़ैर ज़रूरी लोगों का आना हमेशा प्रतिबंधित होना चाहिये ! 2-अपने ब्रायलर पोल्ट्री फार्म पर देसी मुर्गी पालन नहीं करना चाहिये ! देसी मुर्गियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ब्रायलर पोल्ट्री के पक्षियों की तुलनात्मक अधिक होती है ! 3 -अगर आपके पोल्ट्री फार्म पर पोल्ट्री का कोई भी सामान या बर्तन किसी

Read more