इस केटेगरी में ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग फार्मिंग की हिंदी में पूरी जानकारी अत्यंत साधारण शब्दों में बताई जाएगी ! ताकि जमीनी स्तर के पोल्ट्री किसान आसानी से पोल्ट्री फार्मिंग जे जुडी प्रत्येक बात को आसानी से समझ सकें !और अपना मुनाफा बड़ा सकें और किसी भी गलती से बच सकें ! पोल्ट्री फार्म की जमीन खरीदने से पक्षी के बेचने तक हर छोटी से छोटी बात साधारण शब्दों में बतायी जायेगी !  

Litter Management
ब्रायलर पोल्ट्री ट्रेनिंग हिंदी !

पोल्ट्री फार्म पर बिछावन प्रबंधन ! अमोनिया कम करने का फार्मूला !

बिछावन का मुख्य उद्देश्य पक्षी के मल मूत्र को सोखना होता है ! साथ ही अन्य मकसद पक्षी को आरामदायक सुविधा देना भी होता है ! बिछावन पक्षी को जमीन की ठंडक से भी बचाती है ! इसलिये बिछावन कम से कम 2 इंच जरूर होनी चाहिये  और सर्दियों में इसे 3 इंच तक ले जाना बेहतर होता है ! बिछावन का सही प्रबंधन

Read more